मेरठ, जनवरी 17 -- थाना पल्लवपुरम क्षेत्र अंतर्गत चोरों ने पुलिस और बिजली विभाग के सामने कड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। ठंड में पुलिस गश्त कमजोर पड़ने का फायदा उठाते हुए चोरों ने बीते दो माह में कई किलोमीटर बिजली के तार दो बार चोरी कर लिए। लगातार तार चोरी से न सिर्फ बिजली विभाग की नींद उड़ी है, बल्कि किसानों की फसलें भी गंभीर संकट में आ गई हैं। तार कटने से खेतों में सिंचाई पूरी तरह बाधित हो गई है। पानी न मिलने के कारण कई स्थानों पर गेहूं की फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है। किसानों के अनुसार तार चोरी की शिकायतें कई बार बिजली विभाग से की गई। हर बार विभाग ने नए तार डलवाए, लेकिन चोरों ने नए तार भी चोरी कर लिए। इससे किसानों में आक्रोश है। क्षेत्रीय ग्रामीण जितेंद्र चौहान, पुनीत, संजय चौहान, बालेसर चौहान, सुरेश, करेश पाल, बाल किशोर चौहान का कहना है...