रिषिकेष, नवम्बर 6 -- सिमलासग्रांट के कुमाऊनी मोहल्ला के किसानों ने एकजुटता और आत्मनिर्भरता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। वह करीब दो साल से हाथियों समेत अन्य वन्यजीवों के फसलों को नुकसान पहुंचाने से तंग थे। किसानों ने स्वयं डेढ़ लाख रुपये की धनराशि जुटाकर खेतों के चारों ओर फेंसिंग की, जिसका परिणाम यह हुआ कि अब ग्रामीणों की गेहूं, धान और गन्ने की फसल सुरक्षित है। जबकि पूर्व में उन्हें हाथियों और अन्य जंगली जानवरों के उत्पात से लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा था। पूर्व सैनिक पवन कार्की फेंसिंग की मरम्मत का जिम्मा संभाल रहे हैं। सुरेंद्र बोरा, कमल बोरा भी इस मुहिम में कदम से कदम मिलाकर जुटे हुए हैं। वहीं, सुरक्षा कार्य से किसान दरपान बोरा आदि भी खुश हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...