मुजफ्फर नगर, मई 14 -- किसानों की तीन टयूबवेलों में अज्ञात चोरों ने दीवार तोड़कर विद्युत मोटरों को खोलकर उसमें से कॉपर के तार चोरी कर ले गए। चोरों ने एक किसान की टयूबवेल में चोरी का प्रयास किया। चोरी की घटना को लेकर किसानों में रोष व्याप्त है। किसानों ने पुलिस को चोरी की तहरीर दी। मंगलवार की रात्रि को सिखेड़ा निवासी किसान असगर मेहंदी पुत्र अनीश मेहंदी व अमरपाल पुत्र सुक्खा की टयूबवेलों की दीवार तोड़कर उसके अंदर से विद्युत मोटरों को खोलकर कॉपर के तार चोरी करके ले गए। इसी रात्रि को गांव निराना निवासी किसान गय्यूब पुत्र वहाब की टयूबवेल की दीवार तोड़कर उसमें से भी विद्युत मोटर को खोलकर कॉपर के तार चोरी करके ले गए, जबकि किसान कर्मवीर की टयूबवेल में चोरी करने का प्रयास किया। किसानों को चोरी की घटना का बुधवार की सुबह पता चला। चोरी घटना को लेकर किस...