मोतिहारी, सितम्बर 21 -- मोतिहारी । नगर संवाददाता नगर भवन मोतिहारी में शनिवार को भाकपा माले की ओर से बदलो सरकार- बदलो बिहार कार्यकर्ता कन्वेंशन संपन्न हुआ। कन्वेंशन में बड़ी संख्या में भाकपा माले के संघर्षशील कार्यकर्ता के साथ शहर और गांव से बदलाव की चाहत रखने वाले आम लोग शामिल हुए। मौके पर वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता सदस्य केंद्रीय कमेटी सह विधायक भाकपा माले ने कहा कि बिहार में भाजपा गठबंधन हारने की भय से मतदाताओं का पुनरीक्षण के बहाने वोट चोरी की साजिश में शामिल रही है। डबल इंजन की सरकार जनता पर बोझ बनी हुई है। भागलपुर में किसानों से जमीन जबरन लेकर कॉरपोरेट कंपनियो के मालिक को दे रही है। दूसरे तरफ बिहार के विभिन्न जिलों में सरकार पहले से बसे गरीबों के घरों पर बुलडोजर चला रही है। दलित अति पिछड़ों पर हिंसा की घटनाएं बढ़ी है। बिहार में कानून नाम...