दरभंगा, जुलाई 19 -- दरभंगा। महिला जदयू जिला अध्यक्ष ललिता झा ने कहा कि राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने पश्चिमी कोसी नहर के विस्तार का जो काम किया है, वह किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। संजय झा ने हमेशा से ही किसान हितों को प्राथमिकता दी है। उनके प्रयासों से अब कोसी क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पानी की कोई कमी नहीं होगी। पश्चिमी कोसी नहर का विस्तार हो जाने से मधुबनी और दरभंगा के साथ सुपौल व सहरसा के किसानों को भी लाभ मिलेगा। इससे किसानों की खुशहाली का रास्ता खुला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...