चम्पावत, फरवरी 24 -- कृषि विज्ञान केंद्र में किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों की समस्याओं को सुना गया। किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी के सीधे प्रसारण को सुना। कृषि विज्ञान केंद्र की प्रभारी डॉ. दीपाली तिवारी पांडेय की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। सीएओ धनपत कुमार ने किसानों के लिए संचालित की जा रही केंद्र और राज्य सरकार योजनाओं की जानकारी दी। केंद्र के वैज्ञानिकों ने उन्नत कृषि यंत्र, जल संरक्षण, प्रंबधन, ड्रिप सिंचाई, मल्चिंग पॉलीहाउस, बीजों के उपचार के बारे में बताया। किसानों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया। यहां आईटीबीपी के अस्सिटेंट कमांडेंट बीएस मेहता,डॉ. अविकल कुमार, डा.लीमा, उमाकांत दिवाकर, भूमि संरक्षण अधिकारी हिमांशु जोशी, एसीएअओ साक्षी पांडेय, किसान उर्वा दत्त चौबे, केशव चौबे, गोविंद चौबे, रमेश चतुर्वेदी म...