आजमगढ़, जुलाई 24 -- आजमगढ़, संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र कोटवां में बुधवार को 15वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक कृषि विज्ञान केंद्र सुल्तानपुर के प्रभारी अधिकारी डॉ. सौरभ वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान कृषि वैज्ञानिकों ने वर्ष 2026 की कार्ययोजना पर मंथन किया। इसके साथ ही किसानों की आय दोगुना करने और उनकी समस्याओं का निदान करने पर विचार-विमर्श किया गया। विशिष्ट अतिथि उप कृषि निदेशक आशीष कुमार और कृषि विज्ञान केंद्र लेदौरा के अध्यक्ष डॉ. एलसी वर्मा ने कृषि वैज्ञानिकों को कृषि क्षेत्र की समस्याओं के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के सुझाव दिए। कृषि विज्ञान केंद्र कोटवां के अध्यक्ष और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अखिलेश कुमार यादव ने वर्ष 2024-25 की प्रगति पर जानकारी दी। जनवरी 2026 से दिसंबर 2026 की कार्ययोजना प्रस्तुत की। जिस पर सभी व...