मुजफ्फर नगर, जनवरी 26 -- विकासखंड शाहपुर के ग्राम शोरम में किसान मिलाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री राम एग्रिकल्चर स्टोर शाहपुर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ लैंड फोर्स कंपनी के रीजनल न एवं जोनल मैनेजर व किसानों द्वारा प्रतिभा किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत, बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान एवं पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक उमेश मलिक रहे। कार्यक्रम में जनपद के प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मोनू प्रधान ग्राम भूराहेड़ी, अमित प्रधान, अरविंद मालिक शुभम बालियान, शुभम कुमार, संदीप कुमार, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...