उरई, नवम्बर 4 -- उरई। बेमौसम बारिश से जिले में बर्बाद हुई फसलों को लेकर सामाजिक न्याय व किसान मंच के बैनर तले छह नवंबर को कलक्टे्रट में प्रदर्शन होगा। यह जानकारी जिलाध्यक्ष संतोष राजपूत ने दी। उन्होंने बताया कि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैयाजी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम होगा। इसके बाद डीएम को ज्ञापन देकर किसानों को बर्बाद फसलों का मुआवजा दिलाने के साथ ही खाद, बीज की आने वाले समय में पर्याप्त उपलब्धता कराए जाने की मांग की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...