मुरादाबाद, दिसम्बर 7 -- बिलारी चीनी मिल से जुड़े किसान पूरा भुगतान होने से खुश हैं। बिलारी चीनी मिल ने किसानों का पाई पाई पिछला गन्ना भुगतान कर दिया। इसके साथ इस पेराई सत्र का भी 25 नवंबर तक का बकाया भुगतान कर दिया। राणा ग्रुप की बिलारी चीनी मिल ने कुल 50.9 करोड़ का भुगतान एक दिन में किया था। इसके बाद किसानों में प्रसन्नता है। आपके अपने लोकप्रिय अखबार ने गन्ना किसानों की समस्या को प्रमुखता से उठाया। किसानों के आंदोलन और उनकी मांग को अफसरों और शासन तक पहुंचाया। इसके बाद जिलाधिकारी अनुज सिंह ने इसे गंभीरता से लेकर बकाया चुकाने का दबाव बनाया। मिल पर मुकदमा भी दर्ज करवाया और बैंक से लोन की सलाह दी। जिला गन्ना अधिकारी राम किशन ने जिलाधिकारी के निर्देश पर लगातार फॉलोअप करके इसे अंजाम तक पहुंचाया। नतीजा बिलारी मिल संचालकों ने लखनऊ से तीस करोड़ क...