गंगापार, नवम्बर 7 -- अब किसानों के खेत में बर्बाद होने वाला धान का पुआल बेकार नहीं होने पाएगा। रिलायंस समूह किसानों का पुआल लेकर इसी से भोजन पकाने वाली गैस, कागज व खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ाने वाली खाद तैयार कर लोगों को बेचकर मुनाफा कमाएगा। रिलायंस समूह की टीम कर्मचारी राजू की अगुवाई में गुरुवार को पाठा के विभिन्न गांवों में पहुंच किसानों से मिल उनसे खेत में रहे पुआल को खेत में न जलाने की बात करते हुए कहा कि कंपनी उनके धान को काटकर पुआल से अलग कर देगी, जबकि धान का पुआल वह बिना पैसे के ले लेगी। इस पुआल में जो उत्तम कोटि का पुआल होगा, उसे कागज बनाने के लिए कागज मिल भेज दिया जाएगा, जबकि सड़ा पुआल नैनी स्थित बाटलिंग प्लांट भेजा जाएगा। इस प्लांट में पुआल से निकलने वाली गैस से भोजन पकाने वाली गैस तैयार की जाएगी। उधर सड़े पुआल से जैविक खाद तैयार कर क...