सहरसा, जनवरी 10 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बिहार सरकार द्वारा किसानों की भूमि से संबंधित फार्मर आईडी बनाने के उद्देश्य से पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लगाए गए इन शिविरों में बड़ी संख्या में किसान फार्मर आईडी बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि शिविर में सबसे बड़ी समस्या जमाबंदी को लेकर सामने आ रही है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के दिशा-निर्देश के अनुसार फिलहाल उन्हीं किसानों की फार्मर आईडी बनाई जा रही है, जिनके नाम पर स्वयं जमाबंदी दर्ज है। ऐसे किसानों की संख्या काफी कम है। वहीं क्षेत्र में अधिकांश किसान ऐसे हैं, जिनकी जमीन अभी भी उनके पिता या दादा के नाम से जमाबंदी में दर्ज है। इस कारण इन किसानों की फार्मर आईडी नहीं बन पा रही है। स्थिति को लेकर किसानों म...