नोएडा, अप्रैल 23 -- ग्रेटर नोएडा। अस्तौली डंपिंग ग्राउंड पर पिछले दो महीने से जारी किसानों का धरना बुधवार को एसडीम जितेंद्र गौतम की मौजूदगी में समाप्त हो गया। एसडीम जितेंद्र गौतम ने कहा कि जिन छह किसानों का अतिरिक्त प्रतिकार बचा हुआ है वह दो महीने में किसानों को दे दिया जाएगा। मामले को लखनऊ बोर्ड मीटिंग में पास कराया जाएगा। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन दादरी के जिलाध्यक्ष मनोज मावी ने कहा किसानों ने कूड़ा निस्तारण केंद्र पर दो महीने तक धरना दिया अब प्राधिकरण की तरफ से वादा किया गया है कि सभी बच्चे हुए छह किसानों को अतिरिक्त मुआवजा मिलेगा, जिसके बाद धरना समाप्त करने का निर्णय लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...