सहारनपुर, जून 12 -- बडगांव किसानों का किसान सहकारी समिति मिर्जापुर अंबेहटा चांद पर यूरिया किल्लत व बकाया गन्ना भुगतान, बिजली समस्या व एक्सप्रेस वे बराबर में सर्विस मार्ग निर्माण की मांग को लेकर दूसरे दिन भी धरना दिया। अंबेहटाचांद में यूरिया खाद, गन्ना भुगतान और बिजली जैसी समस्याओं को लेकर बुधवार को भाकिमसं के बैनर तले किसान सहकारी समिति पर धरने पर बैठे किसानों का गुरुवार को भी धरना जारी रहा। किसानों का कहना था कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती धरना जारी रहेगा। इसके बाद भी प्रशासन कुंभकर्णी नींद से नहीं जागा तो किसान भूख हड़ताल करने को बाध्य होगा। बता दे कि बुधवार शाम धरनारत किसानों के बीच पहुंचे तहसीलदार जितेंद्र कुमार ने किसानों से वार्ता की। लेकिन वार्ता बेनतीजा रही थी। इस दौरान अजब सिंह, जगमोहन सिंह, अमित राणा, प्रदीप ,कुशलपाल फौजी, विनोद ...