लातेहार, जून 17 -- चंदवा, प्रतिनिधि। जल समाधी सत्याग्रह आंदोलन के दूसरे दिन अन्नदाता किसानों ने अर्धनग्न होकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी के पोस्टर लेकर चंदवा के चटुआग डैम में जल समाधि सत्याग्रह आंदोलन किया। किसान टोरी चंदवा में फ्लाई ओवरब्रिज और फुट ब्रिज निर्माण चालू कराने समेत कई मांगों को लेकर बेमियादी आंदोलन पर हैं। आंदोलन का नेतृत्व किसान सह पंसस अयुब खान कर रहे हैं। जल समाधि सत्याग्रह आंदोलन के क्रम में उन्होंने कहा कि हजारों लोग प्रतिदिन टोरी रेलवे क्रॉसिंग जाम से परेशान हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 03 अप्रैल 2021 को टोरी चंदवा में फ्लाई ओवरब्रिज का शिलान्यास किया। उस समय उन्होंने कहा था कि दो वर्ष में यह कार्य पूर्ण हो जाएगी लेकिन आज तक कुछ भ...