सहारनपुर, जून 19 -- नागल। जर्जर विद्युत लाइनें बदले जाने की मांग को भाकियू लोकशक्ति से जुड़े किसानों ने युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष राहुल खारी के नेतृत्व में ताशीपुर बिजली घर पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। करीब 2 घंटे चले धरने के बाद पहुंचे जेई के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। इस दौरान किसानों ने समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन भी जेई रविशंकर को सौंपा। राहुल खारी ने कहा कि ताशीपुर बिजली घर से नैनसोब जाने वाली लाइन जर्जर हालत में है। जिनके बार-बार टूटने से आपूर्ति अक्सर बाधित रहती है। इसके अलावा यदि किसान बिजली घर पर कोई समस्या लेकर आते हैं तो कर्मचारियों द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दो सप्ताह में जर्जर विद्युत लाइनों को नही बदला गया तो देवबंद में अधिशासी अभियंता कार्यालय पर बड़ी पंचायत ...