हरिद्वार, नवम्बर 15 -- हरिद्वार। भाकियू (क्रांति) का सहकारी गन्ना विकास समिति कार्यालय ज्वालापुर पर तालाबंदी कर धरना 5 वें दिन भी जारी रहा। राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक तालाबंदी और धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन किसानों के धैर्य का इम्तिहान ले रही है। बंद पड़े गन्ना क्रय केंद्रों को खोला जाए जिससे किसानों को अपना गन्ना बेचने में आसानी रहे। किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बार बार कहने पर भी क्रय केंद्र नहीं खोले जा रहे, सिर्फ आश्वासन मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...