बिजनौर, सितम्बर 13 -- नजीबाबाद के नया गांव में हर्षित को मारने वाले गुलदार को पकड़ने, गुलदार मुक्त बिजनौर और शासन स्तर से डीएफओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भाकियू अराजनैतिक का तीसरे दिन डीएफओ कार्यालय पर धरना दिया। जनपद के सभी तहसीलों में पुलिस क्षेत्राधिकारियों को संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा डीएफओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। धरने पर आए डीएफओ से किसानों की दो बार वार्ता विफल रही। भाकियू अराजनैतिक का डीएफओ कार्यालय पर धरना चल रहा है। शुक्रवार को डीएफओ अभिनव राज किसानों के बीच धरने पर पहुंचे और किसानों से वार्ता की। डीएफओ के साथ एसडीओ ज्ञान सिंह और एसडीओ अंशुमान मित्तल भी मौजूद रहे। किसानों ने डीएफओ से जिले में हो रही गुलदार के हमलों से मौतों का जवाब मांगा। साथ ही नजीबाबाद में नया गांव में गुलदार को पकड़वाने सहित...