आजमगढ़, जुलाई 8 -- आजमगढ़, संवाददाता। किसानों के कर्ज और बिजली माफ करने समेत दस सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर उत्तर प्रदेश किसान सभा ने कुंवर सिंह उद्यान से जुलूस निकाला। कलक्ट्रेट पहुंच कर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहा कि केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण किसानों को दोहरी मार पड़ रही है। जबकि किसानों के कल्याण के नाम पर भाजपा सत्ता में आई। सत्ता में आते ही किसान हित को भूल पूंजीपूतियों को लाभ पहुंचाने लगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने कॉर्पोरेट कंपनियों के 16 लाख करोड़ रुपये के कर्ज को माफ करने के लिए कानून बनाया, लेकिन कर्जग्रस्त किसानों के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं किया गया। क...