पूर्णिया, मई 4 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया जिला के हर किसानों का आईडी बनेगा जिसमें उनके जमीन की डिटेल होगी। भविष्य में सरकार किसानों को जो भी लाभ देगी वह इसी आईडी के माध्यम से दिया जायेगा। डिजिटल स्टैग परियोजना के तहत डिजिटल क्रॉप सर्वे के बाद अब फार्मर रजिस्ट्री की शुरूआत की गयी है। मसलन आने वाले दिनों में किसानों की जमीन की जानकारी के साथ उस पर लगी फसल के बारे में भी सरकार को जानकारी रहेगी। डिजिटल क्राप सर्वे तीन साल से हो रहा है। अब फार्मर रजिस्ट्री भी हो रही है। इसमें पूर्णिया दो दिन पहले तक नंबर वन था। हालांकि, अभी पूर्वी चंपारण आगे है। पूर्णिया तीसरे स्थान पर है। एग्री स्टैक योजना अंतर्गत फॉर्मर रजिस्ट्री किया जा रहा है । इसके अंतर्गत पूर्णिया जिले के 2 लाख 30 हजार 223 किसानों का फॉर्मर रजिस्ट्री करने का लक्ष्य केंद्र सरका...