भभुआ, जून 18 -- भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर में बुधवार को कृषि योजनाओं का देने लाभ के लिए कृषि समन्वयक रामेश्वर तिवारी ने मोकरम पंचायत के राजस्व कर्मचारी रविशंकर सिंह व किसानों के साथ बैठक की। उन्होंने मोकरम पंचायत किसानों गिरीश नाथ पांडेय, अरुण पांडेय, राजेश पांडेय, रंजन पांडेय, आलोक पांडेय, मनोज पांडेय आदि को बताया कि कृषि योजनाओं का लाभ देने के लिए आईडी कार्ड आज से बनेगा। कृषि समन्यक ने बताया कि किसानों के आईडी कार्ड बनने के बाद उन्हें कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए उन्हें परेशानी नहीं होगी। यह काम कृषि कार्यालय के अलावा राजस्व गांव में भ्रमण कर किया जा रहा है। उन्होंने अन्य किसानों से भी आईडी कार्ड बनवाने का अनुरोध किया। जोड प्रखंड आपूर्ति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अधौरा में 11300 उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं में वितरण क...