चम्पावत, अप्रैल 12 -- पाटी। दूबड़ साधन सहकारी समिति में किसानों का क्रमिक अनशन जारी है। किसानों ने समिति में हुए घपले की जांच की मांग की। शनिवार को किसानों का आंदोलन 40 वें दिन भी जारी रहा। संयोजक नरेंद्र उत्तराखंडी ने कहा कि आंदोलन पर बैठे किसानों की अनदेखी की जा रही है। कहा कि शीघ्र मांग नहीं माने जाने पर ग्रामीण कलक्ट्रेट में धरना देंगे। शनिवार को नरेंद्र, खष्टी बल्लभ, त्रिभुवन सकलानी, बाली राम, केशव भट्ट, हयात बोहरा, भगवान बोहरा धरने पर बैठे। यहां दयाकृष्ण शर्मा, भुवन बोहरा, श्याम सिंह, हरीश सकलानी, लछ राम, नरेश राम, मोहन राम, कृष्णा नंद, दुर्गा दत्त, शांति देवी, मोहनी देवी, शांति देवी, पनी राम, बची राम आदि ने समर्थन दिया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...