बिजनौर, जुलाई 14 -- पंजाब नेशनल बैंक ने कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के उद्देश्य से कृषि आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में किसानों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैंकिंग सेवाओं और योजनाओं की जानकारी दी गई, साथ ही करोड़ों के ऋण आवेदन भी स्वीकृत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी-एनआरएलएम वीरेन्द्र यादव ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेन्द्र यादव ने अपने संबोधन में पंजाब नैशनल बैंक की भूमिका की सराहना की। कहा कि यह बैंक न केवल किसानों बल्कि महिलाओं को भी सशक्त बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। बैंक के उप महाप्रबन्धक प्रफुल्ल कुमार एवं मण्डल प्रमुख अजीत कुमार पाण्डेय ने किसानों और महिलाओं के लिए चलाई जा रही बैंक योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि यह प्रयास निश्चित रूप से ग्रामीण क्...