नोएडा, सितम्बर 7 -- रबूपुरा। यमुना नदी में बाढ़ के कारण खादर एरिया के 5 अधिक गांवों की सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो गई है। जिसके कारण किसानों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा है। फसलें बर्बाद होने से ग्रामीणों के सामने पशुओं के चारे का भी संकट पैदा हो गया है। रबूपुरा के खादर क्षेत्र में किसान बड़े पैमाने पर खेती करते हैं। क्षेत्र गांव मेंहदीपुर, चंडीगढ़, सिरौली खादर, फलैदा आदि के गांवों के किसान एदल सिंह, सतीश, शोभा भाटी, बिजेंद्र सिंह, मनोज, प्रीतम सिंह, गुरदीप, सोनू, सुखदेव, तस्लीम ने बताया कि बाढ़ का पानी निचले हिस्से में भरने से सैकड़ों बीघा धान, बाजरा, ज्वार, सब्जियां आदि फसल उजड़ चुकी है। इसके कारण किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना होगा। इसको लेकर किसान बेहद चिंतित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...