सहारनपुर, अक्टूबर 7 -- क्षेत्र के गांव गुड़म्ब में फाइनेन्स कम्पनी के एजेंट के साथ किस्त के पैसों को लेकर कनपटी पर तमंचा रखने और मारपीट करने के आरोपी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी से दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायालय के समक्ष भेज दिया। जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया है। सोमवार को गुड़म्ब निवासी मिथुन पुत्र शीशपाल ने बताया कि वह एक निजी फाइनेंस कंपनी में एजेंट का काम करता है। मिथुन ने बताया कि थाना बड़गांव के चंदपुर गांव निवासी संदीप को किस्त समय पर जमा ना होने पर उसने वसूली के लिए फोन किया था। जिससे नाराज़ होकर संदीप अपने अन्य एक साथी के साथ उसके घर आया और उसके सिर पर तमंचा रखकर मारपीट करने लगा। शोर सुनकर मौके पर आये ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पु...