श्रीनगर।, अगस्त 15 -- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जेले के चसोटी गांव में गुरुवार दोपहर मचैल माता यात्रा मार्ग पर बादल फटने से भीषण तबाही मच गई। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को बताया कि हादसे में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें ज्यादातर श्रद्धालु थे। 100 से अधिक लोग घायल हैं और कई अब भी लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, मृतकों में अधिकतर श्रद्धालु मचैल माता मंदिर की वार्षिक यात्रा पर थे। चसोटी मंदिर से 9,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यात्रा का अंतिम वाहन पड़ाव है, जहां से 8.5 किलोमीटर का पैदल रास्ता शुरू होता है। घटना दोपहर 12 से 1 बजे के बीच हुई, जब सैकड़ों लोग यात्रा के लिए यहां जुटे थे। अब तक 160 से अधिक लोगों को बचाया गया है, जिनमें से 38 की हालत गंभीर बताई जा रही है। राहत-बचाव अभियान भारी बारिश और मलबे के बीच क...