सहरसा, सितम्बर 23 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी तटबंध के अंदर चिरैया थाना की अलानी पंचायत के बेलाही गांव में रविवार की शाम मोबाइल चार्ज करने के विवाद में 15 वर्षीय नीतीश कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जिसकी सूचना मिलने पर सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने सोमवार की सुबह घटनास्थल पहुंच विवाद के बारे में पीड़ित परिवार सहित आसपास के ग्रामीणों से आवश्यक पूछताछ किया। वहीं एसडीपीओ ने सर्वप्रथम मृत किशोर के पैतृक गांव कबीरा पंचायत के रैठी पहुंच पीड़ित परिजन से मिला। जहां घटना के समय उपस्थित रहे परिजन का ब्यान रिकॉर्ड किया। उसके बाद घटनास्थल बेलाही पहुंच प्रत्यक्षदर्शी से विवाद के बारे में जाना। वहीं एसडीपीओ ने बताया कि पड़ोस में शादी का माहौल था। जिसमें जेनरेटर चालू रहने के कारण मृत किशोर मोबाइल चार्ज कर रहा था। इसी दौरान पड़ोस के ...