अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सासनीगेट थाना क्षेत्र के मथुरा रोड पर बुधवार की शाम किशोर से बाइकर्स मोबाइल लूट ले गए। वह पार्क से घर लौट रहा था। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। कृष्णाधाम कालोनी निवासी आयुष एक कालेज से कक्षा 11 वीं की पढ़ाई कर रहा है। बुधवार को वह मथुरा रोड स्थित पार्क में टहलने गया था। वापस लौटते समय किसी परिचित का फोन आ गया। जैसे ही आयुष ने जेब से फोन निकला। तभी पीछे से दो बाइक सवार युवक आ गए। वह कुछ समझपाता, तब तक पीछे बैठे युवक ने हाथ में लगे मोबाइल पर झपट्टा मार दिया। लुटेरे मोबाइल लेकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि बताए गए हुलिया के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...