लखीमपुरखीरी, नवम्बर 26 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र के कोरैया सेमरई गांव में एक किशोर से मोबाइल फोन और नकदी छीनने का मामला गंभीर रूप लेता जा रहा है। सोमवार दोपहर गांव के ही एक युवक ने 17 वर्षीय अरुण कुमार से 200 रुपये नकद और मोबाइल फोन छीनने की घटना सामने आई थी। घटना के तुरंत बाद पीड़ित युवक ढकवा चौकी पहुंचा और प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन शाम तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे गांव में नाराज़गी फैल गई। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस की इसी लापरवाही का फायदा उठाते हुए आरोपी युवक रात में दोबारा पीड़ित के घर पहुंचा और कथित रूप से गाली-गलौज व मारपीट की। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने घटना की सूचना 112 नंबर पर दी, लेकिन पीआरवी दो घंटे बाद पहुंची और बिना मौके पर उतरे वापस लौट गई, जिससे लोगों का आक्रोश और बढ़ गया। बताते हैं कि म...