कौशाम्बी, मार्च 2 -- फतेहपुर जिले के खागा थाना क्षेत्र के टेनी गांव का रमेश पुत्र छेद्दू हेला परिवार के साथ किराए का कमरा लेकर अजुहा में रहता है और सफाई का काम करता है। उसने बताया कि उसके 13 वर्षीय बेटे धीरेंद्र की मनोदशा ठीक नहीं रहती है। प्रयागराज के निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। पीड़ित का कहना है कि उसका बेटा 24 फरवरी को संदिग्ध दशा में गायब हो गया। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर गुमशुदा की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...