कोडरमा, अप्रैल 11 -- जयनगर। थाना क्षेत्र के फिरोज खान, पिता- तैयब खान ने 16 वर्षीय पुत्र अल्तमस खान के खोजबीन को लेकर थाना में आवेदन दिया है। इसमें बताया गया कि उसका पुत्र अल्तमश खान बुधवार की शाम चार बजे अचानक घर से कहीं चला गया। हम लोगों को लगा कि वह बाहर खेलता होगा। जब शाम हो गया तो खोजबीन करने लगे,पर कुछ पता नहीं चल पाया। अपने रिश्तेदार के यहां भी पता किया, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है। उन्होंने खोजबीन की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...