कौशाम्बी, जुलाई 30 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना क्षेत्र के कनैली निवासी भरत लाल सरोज ने बताया कि 27 जुलाई की शाम उसका 13 साल का बेटा मोहित संदिग्धहाल में घर से लापता हो गया। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर दिया। साथ ही बेटे को अगवा किए जाने की आशंका जाहिर की। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए सर्विलांस की मदद लेने के साथ सीसीटीवी कैमरों का फुटेज भी खंगाला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...