कौशाम्बी, अगस्त 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद मंझनपुर के कांशीराम कॉलोनी समदा निवासी मुमताज अली पुत्र मंजूर अली ने बताया कि उसका 15 वर्षीय बेटा रेहान अली आठवीं कक्षा का छात्र है। छह अगस्त की शाम करीब साढ़े पांच बजे वह घर वालों से किसी बात पर गुस्सा होकर कहीं चला गया। काफी खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, परिवार ने अनहोनी की आशंका जाहिर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...