छपरा, सितम्बर 10 -- छपरा , एक संवाददाता। जयप्रकाश महिला महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना व सेहत केंद्र के तत्वावधान में प्राचार्या डॉ किरण कुमारी की अध्यक्षता में बुधवार को किशोर युवा स्वास्थ्य और कल्याण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ बिंदी कुमारी की उपस्थिति में सेहत केंद्र के बैनर तले 'पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया पटना के प्रतिनिधियों द्वारा ऑनलाइन सेफ्टी यौन व प्रजनन स्वास्थ्य की जानकारी दी गई। कार्यशाला में छात्राओं ने बढ़ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उपस्थित छात्राओं ने पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा बनाई गई स्नेहल नामक वॉइस बोट को भी बच्चों ने प्रयोग किया ।और ऑनलाइन सेफ्टी जैसे मुद्दों को समझाया ।मौके पर पीएफ आई से सौविक एवं दीपिका भी मौजूद थी। इस अवसर पर डॉ चंचल कुमारी, डॉ शबाना मलिक, डॉ नमिता किशोर...