बुलंदशहर, मार्च 2 -- बुलंदशहर। जिला अस्पताल में शनिवार को कुत्ते काटने से रेबीज के लक्षण मिलने पर अगौता क्षेत्र के एक युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। किशोर ने कुत्ते काटने के बाद पहला एआरवी लगवाने के बाद लापरवाही बरती। जिसके चलते शुक्रवार रात पानी देखकर डरने पर परिजन अगौता पीएचसी लेकर पहुंचे। इसके बाद जिला अस्पताल पहुँचने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। अगौता क्षेत्र के गांव मुक्तेश्वरा निवासी भोलू सिंह ने बताया कि उनका 13 वर्षीय बेटा खुशविंद नौ फरवरी को घर के बाहर लगी नल पर पालतू भैंस को पानी से नहला रहा था। तभी एक कुत्ते ने उसके उल्टे पैर पर झपट्टा मारकर घायल कर दिया। 10 फरवरी को अगौता पीएचसी पर एआरवी लगवाई। इसके बाद 17 फरवरी को एआरवी लगवाई। तीसरी डोज नहीं लगवा सके। 10 मार्च को एआरवी की चौथी डोज लगनी थी, लेकिन 28 फरवरी की रात को खान...