रुडकी, मई 23 -- कोतवाली क्षेत्र के रणसूरा गांव निवासी इमरान अली पुत्र नवाब अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका 14 वर्षीय बेटा गांव के मदरसे में पढ़ने जाता था। इसी 18 मई की सुबह भी वह घर से मदरसे के लिए निकला था। दोपहर 2 बजे छुट्टी होने पर मदरसे से निकलने के बाद से उसका कुछ अता पता नहीं है। परिजनों ने सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद उन्होंने पुलिस ने मदद की गुहार लगाई है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि किशोर की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। पुलिस की एक टीम उसे तलाश रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...