लखीमपुरखीरी, अगस्त 18 -- कस्बा सिकंदराबाद में रविवार की शाम एक पंद्रह वर्षीय किशोर पर जानलेवा हमला कर जबरन कीटनाशक दवा पिलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित की हालत नाज़ुक बनी हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच नामजद और बारह अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नीमगांव थाना क्षेत्र के कस्बा सिकंदराबाद निवासी अजय शुक्ला पुत्र जगन्नाथ शुक्ला ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उनका भतीजा रवि शुक्ला पुत्र गुड्डू शुक्ला रविवार शाम लगभग पाँच बजे गोला रोड स्थित अपने खेत पर गया था। इस दौरान गांव के ही पीयूष जायसवाल, शनि गिरी, निशांत शर्मा, जम्होरा निवासी रचित मिश्र, हरिओम तथा 10-12 अज्ञात लोग वहां पहुंचे और किशोर को अकेला पाकर बुरी तरह पीटने लगे। आरोप है कि दबंगों ने जान से मारने की...