बलिया, मई 14 -- नवानगर। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लीलकर गांव में बुधवार की देर शाम चाकू के हमले से एक युवक घायल हो गया। गांव निवासी 17 वर्षीय प्रमोद कुमार गोंड पुत्र विनोद गांव स्थित खेल के मैदान में ही टहल रहा था। इसी दौरान अचानक किसी ने पीछे से वार कर दिया। हमले के बाद अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। इसकी सूचना परिजनों को मिली तो घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। स्थिति नाजुक देख प्रमोद को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...