कौशाम्बी, फरवरी 24 -- सैनी थाना क्षेत्र के चक बख्तियारा (परसीपुर) गांव की मीना देवी पत्नी रामनरेश पासी ने बताया कि रविवार की दोपहर उसका 13 वर्षीय बेटा पियूष घर के समीप स्थित बाग में खेल रहा था। खेल-खेल में बच्चों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि इसी बात पर पड़ोसी रवि तिवारी बेटे से गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे पीड़िता का बेटा बेहोश होकर गिर पड़ा। जानकारी पाकर पहुंचे परिजनों ने उसे नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत नाजुक बनी हुई है। इस संबंध में सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया का कहना है कि एससीएसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...