बस्ती, सितम्बर 13 -- बस्ती। किशोर न्याय बोर्ड ने कोतवाली के एसआई पर अभद्रता की सूचना दी है। इस सूचना के साथ बोर्ड ने कार्रवाई की संस्तुति करते हुए डीजीपी, डीएम, एसपी और सीजेएम को दिया है। एसआई पर आरोप है कि उन्होंने बोर्ड के कोर्ट मोहर्रिर और चतुर्थ श्रेणी से अभद्रता करते हुए गाली गलौज किया। किशोर न्याय बोर्ड ने जारी आदेश में कहा कि कोतवाली थाने चोरी के मामले में एक किशोर को अपचारी के तौर गिरफ्तार किया गया था। इस किशोर को मामला सीजेएम ने किशोर न्याय बोर्ड को सौंप दिया। इस मामले में आठ सितम्बर को तारीख थी। इस दिन किशोर को बोर्ड के सामने लाया गया। इस मामले के विवेचक को भी आना था। उनके नहीं आने पर फोन से सूचना दी गई। आरोप है कि देर से केस के विवेचक राजेन्द्र यादव आए। वह वर्दी के साथ कोर्ट में प्रवेश करने लगे। इस पर चतुर्थ श्रेणी कर्मी शिवांस...