कौशाम्बी, अक्टूबर 10 -- सरायअकिल के टिकरा पनारा गोपालपुर गांव में दो दिन पहले खेल-खेल में हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया। किशोर ने अपने ही साथी का डंडा मारकर सिर फोड़ दिया। पुलिस ने किशोर व उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। टिकरा पनारा गोपालपुर निवासी विपिन पुत्र शंकरलाल बुधवार को गांव के ही बाहर अपने साथियों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान एक किशोर से कहासुनी हो गई। किशोर ने विपिन के सिर पर डंडा मार दिया। इससे उसका सिर फट गया। वह घर गया तो उसकी मां उलाहना देने किशोर के घर गई। आरोप है कि किशोर की मां ने धमकी देते हुए भगा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...