गंगापार, दिसम्बर 4 -- घरेलू विवाद में किशोर ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। जानकारी होते ही घरवालों ने आनन फानन में किशोर को फांसी के फंदे से छुड़ाकर इलाज के लिए लेकर सीएचसी रामनगर पहुंचे। जहां पर इलाज के दौरान हालत बिगड़ती देख अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मेजा थाना क्षेत्र के परानीपुर बिसेनपुर निवासी बर्फीलाल का 17 वर्षीय बेटा रामसुंदर घरवालों की किसी बात से नाराज होकर गुरुवार को दोपहर फांसी लगाकर जान देने की कोशिश किया। इस बात की जानकारी होते ही घरवाले आनन फानन में इलाज के लिए लेकर सीएचसी रामनगर पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...