अयोध्या, मई 21 -- तारुन, संवाददाता। तारुन थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऊंचगांव में एक किशोर ने छत के हुक के सहारे नायलॉन के पट्टे के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी कुलदीप परिवार के भरणपोषण के लिये लुधियाना शहर रहता है। पत्नी दो बेटियों व बेटे किशन 14 वर्ष के साथ घर पर रहती है। बताया गया कि मां बच्चियों के साथ मायके चली गई थी। किशन पट्टीदार चाचा के यहां खाना खाता था और मैकेनिक का काम सीखता था। मंगलवार की सुबह करीब दस बजे किशोर किशन ने कमरे का दरवाजा बंद कर छत के हुक के सहारे नायलॉन के पट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। ग्राम प्रधान पवन यादव ने बताया कि इसकी जानकारी उस समय हुई जब चाचा उसे खाने के लिए बुलाने गये। सूचना पर मां रोते बिलखते पहुंच ...