लखीमपुरखीरी, सितम्बर 18 -- थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव बेल्तुआ निवासी दस वर्षीय बालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने पड़ोस के रहने वाले किशोर पर बच्चे को उठाकर पटकने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ईसानगर क्षेत्र के गांव बेल्तुआ निवासी राम प्रताप के 10 वर्षीय बेटे छोटू की संदिग्ध हालात में जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के ताउ बैजनाथ का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते पड़ोस के रहने वाले एक किशोर ने उसके भतीजे छोटू को मंगलवार की दोपहर खेल-खेल में पत्थर पर उठाकर पटक दिया। हादसे में छोटू गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल हालत में छोटू का इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सू...