सहारनपुर, सितम्बर 6 -- कोतवाली गागलहेड़ी क्षेत्र में गांव सुनहैटी खड़खड़ी के पास से ट्रेन से कटकर किशोर ने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक मानसिक रूप से बीमार था। एएसपी मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार की दोपहर सूचना मिली कि कोतवाली गागलहेड़ी क्षेत्र में गांव सुनहैटी खड़खड़ी के पास रेलवे ट्रैक पर एक किशोर का शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन तब मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। बाद में ग्रामीणों के जरिए मृतक की शिनाख्त गौरव (16) पुत्र राकेश निवासी गांव सुनहैटी खड़खड़ी के रूप में हुई। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि गौरव के सिर में दस वर्ष पूर्व चोट लगी थी, तब से वह मानसिक रूप से बीमार था। परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से ...