भागलपुर, दिसम्बर 6 -- गोराडीह संवाददाता जगदीशपुर के मुस्तफापुर गांव में एक किशोर ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए जगदीशपुर सीएचसी लाया। जहां से उसे मायगंज रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि लड़का खेत पर पानी लेकर पहुंचा था। लेकिन तभी अचानक उसकी स्थिति बिगड़ गई। इसके बाद तुरंत उसे अस्पताल ले गये। जगदीशपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक के द्वारा बताया गया कि किशोर ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है जिसके कारण उसकी हालत गंभीर हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...