देवरिया, अगस्त 4 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के इन्दौली गांव निवासी गोल्डेन यादव (15) पुत्र राजीव यादव रविवार की देर शाम बाजार करने सोहनाग गया था। वह बाजार करने के बाद सोहनाग से शाम 7 बजकर 30 मिनट पर छपरा प्रयाग गांव के तरफ से पैदल ही घर के लिए लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में सड़क पर ही मौजूद एक जहरीला सांप के ऊपर किशोर का पैर पड़ गया। जिससे सांप ने किशोर के पैर में काट लिया। किशोर किसी तरह घर पहुंचा और इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रात में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर लाए, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर किशोर की हालत गंभीर देख महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...