जौनपुर, अप्रैल 24 -- जौनपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 23 वर्षीय युवती को 16 वर्षीय युवक से प्रेम हो गया। उसे उसे पाने के लिए अपहरण तक की योजना डाली। किशोर को बीते दिनों युवती शहर से ही भगा ले गई थी। इस मामले में किशोर के परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी। साथ ही युवती की तलाश की जा रही थी। बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास से उसे गिरफ्तार किया गया। इस तरह का यह जिले का संभवत: पहला मामला है। बताया कि प्रेम प्रसंग की वजह से युवती किशोर को भगा ले गई थी। बताया कि गिरफ्तार युवती का चालान कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...