लखनऊ, सितम्बर 17 -- निगोहां। मोहनलालगंज में नाबालिग लड़कों के बीच हुए विवाद के बाद एक किशोर की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। किसी ने घटना का वीडियो भी वायरल कर दिया। पीड़ित किशोर के पिता ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। बताते हैं कि पीड़ित पक्ष जब आरोपी लड़कों के घर शिकायत लेकर पहुंचा तो वहां भी उनके साथ अभद्रता और मारपीट की गई। इंस्पेक्टर डीके सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सामान लेने गया किशोर लापता लखनऊ। आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर योजना में मंगलवार शाम घर से दुकान सामान लेने गया किशोर लापता हो गया। यहां की निवासी नीतू तिवारी के मुताबिक उनका 12 वर्षीय बेटा तवस दुकान पर सामान लेने गया था। लेकिन वापस नहीं आया। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों...