गंगापार, जून 9 -- सिरसा कस्बे के एक युवक को बाइक से रहे कुछ युवक जबरन बैठा कर गोसौरा कला गांव के सामने ले गए और लात घूसों व बेल्ट से जमकर पीटा। मारपीट के बाद इस घटना को सोशल मीडिया पर युवकों ने डाल दिया। भुक्तभोगी किशोर कुश विश्वकर्मा पुत्र मुन्ना अपने परिजनों के साथ मेजा थाने पहुंच आप बीती घटना का उल्लेख करते हुए तहरीर दी। बताया कि यह मामला दो दिन पहले सात जून का है। जब तीन बाइक से रहे सात युवक अमिलहवा चौराहे से उसे उठा ले गए थे, गोसौरा कला गांव के पास सुनसान स्थान पर जमकर पीटने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। चौकी प्रभारी सिरसा अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि यह प्रकरण उनके पास नहीं पहुंचा है। किशोर को पीटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...